रायपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता बलौदाबाजार हिंसा और कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंडरी के मंडी गेट पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया।
LIVE:- छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 24, 2024
प्रदेश कांग्रेस कमेटी https://t.co/28qw6QwnrB
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए 3 लेयर की सुरक्षा की गई है, लेकिन कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए हैं। फिलहाल दूसरी बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने के लिए लगातार वॉटर कैनन का प्रयोग कर रही है। इसके चलते कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं।पुलिस के रोकने के दौरान मेयर ढेबर ने पुलिस को धमकाया।

इससे पहले मंडी गेट पर सभा को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
