रायपुर। CG News:राज्य पुलिस सेवा के अफसर बलरामपुर के एएसपी निमेश बरैया का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे पीलिया से पीड़ित थे। पहले बलरामपुर जिला अस्पताल और फिर रायपुर के कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

CG News: अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेन हैमरेज होने के बाद से कोमा में चले गए थे। उनके पार्थिव शरीर को परिजन राजनांदगांव ले गए। वे राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके के भी एएसपी रहे हैं। उनकी मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।