रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।

सीएम साय और केंद्रीय मंत्री चौहान के बीच होने वाली इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर पर विस्तृत चर्चा की गई है। वहीं आज शाम तक उनके वापिस लौटने की संभावना जताई जा रही है।
सीएम साय ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वंचित हुए, क्योंकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राज्यांश नहीं दिया। जबकि केंद्र सरकार ने अपना पूरा केन्द्रांश दिया, लेकिन राज्यांश नहीं देने के कारण वो वापस लौट गया।
सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुए मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि नक्सली हमले में शहीदों के परिजनों और आत्मसमर्पण करने वाले लोगों के लिए भी पीएम आवास की मांग को पूरा करने के लिए भी आश्वासन मिला है।