रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं वहीं 4 की हालत गंभीर है। सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जय माता दी बस रायगढ़ से यात्री लेकर जशपुर जा रही थी। इसी दौरान सिसरिंगा मंदिर के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चला रहा है।
बस पलटने की घटना के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुट गई।