रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बिलासपुर, राजनांदगांव और कांकेर समेत 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही रायपुर, दुर्ग, बीजापुर समेत 12 जिलों में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी है।

बता दें कि प्रदेश में 31 जुलाई तक औसत से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 31 जुलाई तक प्रदेश में 598.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीजापुर जिले में औसत से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है।

बुधवार को रायपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। रायपुर में 4 घंटे में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आज गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और आसपास के क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण अब गंगिया पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं मानसून ट्रफ गंगानगर, दिल्ली पुरुलिया सागर द्वीप होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर विस्तारित है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश में बारिश की संभावना है।