रायपुर। कोलकाता के R.G. Kar Medical College में द्वितीय वर्ष की मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ अमानवीय तरीके से दुष्कर्म और हत्या की वारदात के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आंदोलन को छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने भी समर्थन दिया है। इस संबंध में जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि इस घटना को लेकर JDA द्वारा 14 अगस्त को सभी अस्पताल में चल रही वैकल्पिक सेवाएं (ओपीडी, ओटी, वार्ड) बंद की जाएंगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उचित सेवाएं मिल सकें। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने इस आंदोलन की पुष्टि की है।

JDA ने एक दिन पहले ही इस घटना के विरोध में JNM मेडिकल कॉलेज से कैंडल मार्च निकाला था।

JDA ने इस आंदोलन के जरिये को छह मांगें भी रखी हैं, जो इस प्रकार हैं :-

1) न्यायः कोलकाता में हुई घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाये, और पहचान किए गए अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।

2) विधि: Central Health Workers & Health Establishments Protection act को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

3) सुरक्षाः सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड जैसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।

बता दें कि कोलकाता में हुई इस घटना की जांच CBI के सुपुर्द कर दी गई है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।