रायपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ‘विज्ञान ज्योति’ कार्यक्रम का क्षेत्रीय सम्मेलन 22 एवं 23 अगस्त को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (माना कैंप) रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूआर राव सैटेलाइट सेंटर इसरो की परियोजना निदेशक अनुराधा एस प्रकाश हैं। यह न केवल नवोदय विद्यालय बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उल्लेखनीय बात है। नवोदय विद्यालय समिति भोपाल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 201 चयनित प्रतिभाशाली छात्राएं (जिन्हें विज्ञान ज्योति स्कॉलर कहा जाता है) ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से नवोदय विद्यालय रायपुर में पहुंची है।

दो दिन के इस कार्यक्रम का आगाज़ इसरो की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराधा एस प्रकाश के बालिकाओं को स्पेस और रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए बहुत उत्साह वर्धक बहुमूल्य सेशन से हुआ। इसके बाद ड्रोन और led लैंप निर्माण पर कार्यशाला हुआ। इसी कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति भोपाल रीजन के 41 स्कूलों से चयनित चयनित प्रोजेक्ट्स की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति भोपाल रीजन के सहायक उपायुक्त मुनीरामैया जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम की रूप रेखा रखी।
‘विज्ञान ज्योति’ के बारे में संक्षिप्त जानकारी: देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को दूर करने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने मेधावी लड़कियों के लिए एक अनूठा कार्यक्रम ‘विज्ञान ज्योति’ शुरू किया है। विज्ञान ज्योति का उद्देश्य लड़कियों को स्कूल स्तर यानी कक्षा 9 से ही STEM के कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समर्थन और हस्तक्षेप करना है, और यह पीएचडी स्तर तक जारी रहेगा।
लड़कियों को प्रेरित करने के लिए, कार्यक्रम में विज्ञान शिविर, विशेष व्याख्यान/कक्षाएं, छात्रों और अभिभावकों की काउंसलिंग, रोल मॉडल के साथ बातचीत, टिंकरिंग गतिविधियां और ज्ञान भागीदारों/शोध प्रयोगशालाओं/उद्योगों/एनजीओ के दौरे जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक स्वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) विज्ञान ज्योति का कार्यान्वयन भागीदार है।