रायपुर। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। विष्णुदेव सरकार अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी। राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए कमेटी का गठन किया है।


बता दें कि कमेटी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अध्यक्ष हैं। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप और खेल मंत्री टंक राम वर्मा सदस्य होंगे। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मेंबर और खेल युवा कल्याण विभाग के सचिव पदेन सदस्य सचिव होंगे।
इस संबंध में राजभवन के अपर-सचिव आर एल ध्रुव ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। 2015 से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरी नहीं मिली है। 9 साल के बाद विष्णुदेव साय सरकार ने खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी देने की पहल करने जा रही है। प्रदेश के खिलाड़ी भी काफी वक्त से खेल कोटे से सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला खिलाड़ियों के लिए