CG News : कोरोना के बाद अब प्रदेश में बढ़ने लगा स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 10 लोगों की हुई मौत, 4 नए मरीजों की पुष्टि

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन-फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को सजग रहने और पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहकर अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से संबंधित जानकारी और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। ये नम्बर दिन-रात चालू रहेंगे, स्वाइन फ्लू के लक्षण की जरा भी आशंका होने पर इन नम्बरों पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।

इसी के साथ ही बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वाइन-फ्लू के जरा भी लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसकी जांच और उपचार करवाएं। यह स्वाइन-फ्लू सहित मौसमी बीमारियों के संक्रमण का अनुकूल मौसम है। बता दें कि स्वाइन-फ्लू का वायरस तेजी से हवा में फैलता है।

इन नंबरों पर करें संपर्क

किसी भी तरह की सहायता के लिए सिम्स (CIMS) के हेल्पलाइन नम्बर 75874-85907, जिला अस्पताल में 07752-480251, अपोलो अस्पताल में 97555-50834 और स्वास्थ्य विभाग के टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में स्‍वाइन फ्लू और डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। ताजा मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर के वार्ड 4 की रहने वाली 66 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। बता दें कि बीते पिछले 24 घंटे में राज्य में स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

  • बुखार और ठंड लगना
  • खांसी और गले में खराश
  • नाक बहना या बंद होना
  • सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
  • थकान और कमजोरी
  • उल्टी और दस्त