भिलाई/दुर्ग। दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोके जाने का विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर कल रात भिलाई चरोदा निगम के सभापति और उनके समर्थकों ने जिम में घुसकर जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से मारपीट की। इसके बाद बवाल मचा और थाने का घेराव हो गया। अगली सुबह थाने का घेराव कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

ये है मामला…

दरअसल भिलाई में 2 दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर जिम संचालक पुष्पराज सिंह राजपूत के साथ शकील नाम के युवक का विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट की घटना के बाद बजरंग दल के नेताओं ने थाने पहुंचकर शकील और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। वहीं दूसरे दिन 24 अगस्त को बजरंग दल के नेताओं ने शकील और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिलाई 3 सिरसा गेट पर बीच सड़क पर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को भी बजरंग दल द्वारा रोकने और सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की करने का आरोप भी लगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भिलाई 3 थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कांग्रेसियों ने आरोपी को पकड़कर पीटा

CM का काफिला रोके जाने के मामले में पुलिस वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर सबको गिरफ्तार कर रही थी, लेकिन अब 3 दिन पूर्व हुए विवाद को तूल देते हुए सभापति कृष्णा चंद्राकर और कांग्रेस के पार्षद बी रमन्ना, अभिषेक वर्मा एवं समर्थकों ने जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से जिम में घुसकर मारपीट की और उसे पकड़कर थाने ले आये। लखवानी के साथ थाने में भी मारपीट करने का आरोप लगा है। इस पर जिम संचालक के समर्थक आक्रोशित हो गए।

बीजेपी विधायक ने कराया FIR

देर रात जिम संचालक पुष्पराज सिंह और भिलाई भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया है। साथ ही मारपीट करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की। इस दौरान भाजयुमो भिलाई के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रिकेश सेन भी भिलाई 3 थाने पहुंचे और कृष्णा चंद्राकर एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ अपहरण- मारपीट और जान से मारने की धमकी को लेकर FIR दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां सुशासन की सरकार है, यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी। कृष्णा चन्द्राकर और उनके साथी फरार बताए जा रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने दौड़ाया

कृष्णा चंद्राकर एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के विरोध में आज कांग्रेस ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बजरंग दल के युवाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भिलाई 3 थाना का घेराव करने पहुंचे। इस बीच पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। इस झड़प में थाना प्रभारी और नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के घायल होने की खबर है।

चंद्राकर के निवास पर पुलिस की दबिश

इधर अपहरण- मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के लिए भिलाई- चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सिरसाकला स्थित निवास पर दबिश दी है। भारी पुलिस बल घर के बाहर मौजूद है। बताया जा रहा कि कृष्णा चंद्राकर घर के अंदर ही है। फिलहाल पुलिस बल गिरफ्तारी के लिए घर के बाहर मौजूद हैं।

‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी’

इपुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि CM के काफिले को रोके जाने के मामले में 18 लोगों को डिटेन किया जा चुका है। इधर सभापति कृष्णा चंद्राकर एवं समर्थकों के द्वारा जिम संचालक के साथ मारपीट की गई है। इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पुलिस को चेताया

इस घटनाक्रम के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर भिलाई में पुलिस द्वारा किये जा रहे लाठीचार्ज का विसुअल को अटैच करते हुए लिखा है कि “एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें। सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें।”