रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य की सरकारी शराब दुकानों में अब 300 से अधिक ब्रांड उपलब्ध होंगे, जो शराब प्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखकर लाए जा रहे हैं। नई खेप की पहली डिलीवरी आ चुकी है, और राज्य के आबकारी विभाग ने इनकी फुटकर बिक्री के लिए नई कीमतें भी जारी कर दी हैं। ये दरें 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगी।

ब्रेवरेज कार्पोरेशन के हवाले शराब खरीदी

राज्य सरकार ने शराब की खरीदी को ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अधीन कर दिया है, जिसने देश के कई राज्यों की प्रमुख शराब निर्माता कंपनियों के साथ रेट कांट्रेक्ट कर लिया है। अब दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से शराब की खेप छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो गई है।

राजस्व बढ़ाने का है उद्देश्य

नए-नए ब्रांड्स उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य है – राजस्व वृद्धि। पिछले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को शराब से लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। इस साल सरकार का लक्ष्य इसे दुगुना कर करीब 11 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाने का है।

कीमतें बोतल पर स्पष्ट होंगी

राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए विदेशी शराब की फुटकर बिक्री की दरें स्पष्ट रूप से बोतलों पर स्टिकर के रूप में चस्पा की जाएं। यदि निरीक्षण के दौरान स्टिकर नहीं पाया गया, तो संबंधित गोदाम प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।