अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के लिए जल्द ही हवाई यात्रा की सुविधा का सपना साकार होने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से दीपावली के पहले माँ महामाया एयरपोर्ट, दरिमा से नियमित विमान सेवाओं की सौगात मिल सकती है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस नई विमान सेवा का उद्घाटन करेंगे और पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, माँ महामाया एयरपोर्ट से 19-सीटर विमान की नियमित उड़ान दरिमा हवाई अड्डे से प्रारंभ की जाएगी। विमानन विभाग से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन ने दरिमा एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही इस एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग कराई गई थी जोकि पूरी तरह सफल रही थी। अलायंस एयर का यह विमान करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुका और फिर उड़ान भर गया। ambikapur इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही माँ महामाया एयरपोर्ट पर नियमित उड़ान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ का चौथा एयरपोर्ट होगा जहाँ से नियमित विमान सेवा की शुरुआत होगी। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में हवाई सेवा जारी है।