रायपुर। चुनाव आयोग ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा। चुनाव की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू होगी। नामांकन 25 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। अंततः, 13 नवंबर को मतदान होगा, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

यह ध्यान देने योग्य है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान किया गया है। इनमें 47 विधानसभा सीटों के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी मतदान 13 नवंबर को होगा। इसके अलावा, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

किस राज्य में कितनी सीटों पर होंगे उपचुनाव

उपचुनाव की प्रक्रिया में शामिल राज्यों में उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट शामिल है।