घोषणापत्र

टीआरपी डेस्क। झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहे हैं। इस बीच, बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें कई सिटिंग विधायकों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है। हालांकि, बीजेपी की सूची में परिवारवाद का मुद्दा जोर पकड़ रहा है, क्योंकि कई प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार हैं।

परिवारवाद का दबदबा?

बीजेपी की सूची में 8 से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जो किसी न किसी पार्टी नेता के परिवार से जुड़े हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट मिला है। इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बीजेपी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

कई बड़े नेताओं के परिवारों को मिला टिकट

बीजेपी की सूची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के भाई रोशन लाल चौधरी को बड़कागांव से, जबकि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से उम्मीदवार बनाया गया है।

JMM ने लगाए आरोप

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी की सूची में शामिल आधे उम्मीदवार दूसरे दलों से आए हुए नेता हैं। JMM का कहना है कि बीजेपी अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं कर रही है और बाहर से आए लोगों को टिकट दे रही है।

लिस्ट जारी होते ही भगदड़ शुरू

बीजेपी की सूची जारी होते ही पार्टी में नाराजगी देखने को मिल रही है। रघुवर दास सरकार में मंत्री रहीं लुईस मरांडी ने पार्टी छोड़कर JMM की सदस्यता ले ली। दुमका से टिकट न मिलने के कारण वह नाराज थीं, जबकि पार्टी उन्हें बरहेट से लड़ाना चाहती थी। इसी तरह, जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने भी बीजेपी छोड़कर JMM का दामन थाम लिया।

नेताओं की नाराजगी बढ़ी

बीजेपी छोड़कर JMM में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, सरायकेला के गणेश महली, और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हैं। इसके अलावा, बीजेपी नेता बास्को बेसरा ने भी पार्टी छोड़ दी और JMM से जुड़ गए।