रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं, जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे वे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हुईं।

एम्स के कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपति राजभवन जाएंगी, जहाँ थोड़े विश्राम के बाद दोपहर 3 बजे एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। शाम 4.30 बजे उनका नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासी समुदाय से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके बाद वे शाम 6 बजे राजभवन लौटेंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।

प्रवास के दूसरे दिन, रविवार सुबह 9 बजे राष्ट्रपति विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा करेंगी। इसके बाद वे 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी और वहां IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। दोपहर 1.30 बजे वे भिलाई से वापस रायपुर लौटेंगी।

राजभवन में विश्राम के उपरांत राष्ट्रपति दोपहर 3.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।