मंत्री ने कहा – कानून अपना काम करेगा

रायपुर। बलरामपुर थाने में गुरुचंद मंडल की संदिग्ध मौत के मामले में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है-“क़ानून अपना काम करेगा।दोषी कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो कार्यवाही होगी।”

मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया

मंत्री रामविचार नेताम मृतक गुरुचंद मंडल के घर पहुंचे और परिवार से बातचीत कर उनका दुःख बांटा। नेताम ने मृतक के पुत्र सुजल मंडल को सांत्वना देते हुए कहा -“तुमको जहां तक पढ़ना है, जितनी उच्च शिक्षा से लेकर उच्च प्रशासनिक सेवा की कोचिंग तक जो भी करना है। उसका खर्च मैं स्वयं करुंगा। तुम केवल पढ़ाई पर ध्यान लगाओ।” क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम ने व्यक्तिगत स्तर पर पीड़ित और शोकाकुल परिवार को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।

‘दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’

मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि जल्द दी जाएगी।थाने में हुए घटनाक्रम से दुखी और क्षुब्ध रामविचार नेताम ने कहा -“जनता तो हमारी है ही, लेकिन सरकार है तो हमें कर्मचारी अधिकारी प्रशासन सबकी बात सुननी होगी। मामले में जो भी तथ्य हैं वो जांच से सामने आएंगे। जो भी जांच रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर दोषी या दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

मामले में 8 जवान लाइन अटैच

बलरामपुर के कोतवाली थाने में एनएचएम कर्मी की कस्टोडियल डेथ मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां थाने में तैनात आठ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने की है। यह कार्रवाई गुरुचंद मंडल की थाने में हुई संदिग्ध मौत के बाद की गई है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले इस मामले में थाना प्रभारी और एक आरक्षक को निलंबित किया जा चुका है।]