रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। इस परिषद की अधिसूचना आज आदिम जाति कल्याण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर ने जारी की। आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम को परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस परिषद में कुल 18 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें वन मंत्री केदार कश्यप, 13 विधायक और 4 प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव को इस परिषद का सचिव नियुक्त किया जाएगा। विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों से मनोनीत सदस्य तब तक परिषद के सदस्य बने रहेंगे जब तक वे विधानसभा के सदस्य बने रहते हैं, जबकि अन्य सदस्य एक साल तक परिषद के सदस्य बने रहेंगे, जो उनके मनोनयन की तारीख से लागू होगा।

वन मंत्री केदार कश्यप समेत ये होंगे परिषद के सदस्य

छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक लता उसेण्डी, रेणुका सिंह, शंकुतला सिंह पोर्ते, उद्देश्वरी पैकरा, रायमुनी भगत, गोमती साय, विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रणव कुमार मरपची, विक्रम उसेण्डी, आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम, विनायक गोयल, चैतराम अटामी जैसे सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा रामनाथ कश्यप, रघुराज सिंह उईके, वेदप्रकाश भगत और कृष्ण कुमार वैष्णव भी इस समिति का हिस्सा होंगे।