vote
vote

रायपुर। भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है। मतदाताओं में भी इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मैदान में कुल 30 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी और कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा के बीच है। लेकिन जनता किसे चुनती है इसका खुलासा 23 नवंबर को होगा।

बता दें जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियों को तैनात किया गया है।

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस पहल के तहत रायपुर शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स ने मतदान करने वाले नागरिकों को खाने-पीने और रूम बुकिंग पर शानदार छूट देने की घोषणा की है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी।

इस पहल में शहर के प्रतिष्ठित होटल और रेस्टोरेंट्स जैसे सुखसागर रेस्तरां, मंजू-ममता रेस्तरां, मे-फेयर होटल, फेयर-वे होटल और बेबीलोन होटल ने भाग लिया है। इन जगहों पर 13 नवंबर से 19 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे।