इंदौर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजवाड़ा पर मां अहिल्या को नमन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा की विचारधारा पर भरोसा जताया है। विजयवर्गीय ने कहा, “महाराष्ट्र में मोदी जी, नितिन गडकरी और अमित शाह की कड़ी मेहनत के कारण यह जीत संभव हुई। विजयवर्गीय ने कहा कि यह जीत भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर पार्टी के विचारों को घर-घर पहुंचाया।”

विजयवर्गीय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके झूठे नैरेटिव को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “अब यह एक नया फैशन बन गया है। जब विपक्ष जीतता है तो सब सही होता है, लेकिन हारने पर ईवीएम को दोषी ठहराया जाता है। लोकतंत्र में हार-जीत स्वीकार करने का साहस होना चाहिए, जो विपक्ष में नहीं दिखता।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, लेकिन इसका निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उनका मानसिक स्तर राष्ट्रीय नहीं, मोहल्ले वाला है।” वहीं प्रियंका गांधी की जीत पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वोटों के चलते उनकी जीत में कोई आश्चर्य नहीं है। कोई भी इतनी दूर जाता है तो सेफ सीट पर जीतने के लिए ही जाता है।