जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर बस्तर पहुंचेंगे। इस दौरान वह बस्तर ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में शामिल होंगे और नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री बस्तर के एक कैंप में रात भी बिताएंगे।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा ने बस्तर दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 15 दिसम्बर का दिन बस्तर के लिए विशेष होगा। गृहमंत्री कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

पुनर्वास पर जोर, नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का न्योता

पूर्व सरपंचों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की माओवादियों द्वारा की गई हत्या को लेकर कहा कि, नक्सली बेगुनाह ग्रामीणों को मार कर रहे हैं। कायराना हरकत कर रहे हैं,ये ठीक नही है। हजारों ग्रामीणों को शक के दायरे में मार दिए गए है। जबकि असम से आए उग्रवादी मुख्य धारा में जुड़कर बने हैं। विधायक भी बने हैं, ऐसे में हमारी सरकार भी नक्सलियों को आमंत्रित कर रही हैं की आए और मुख्य धारा में जुड़े। पुनर्वास का लाभ लेकर एक बेहतर जिंदगी जिए। इस प्रकार की हत्या करना ठीक नही है। उन्होंने आगे कबीरधाम अग्निकांड के 23 आरोपियों को रिहा को लेकर कहा कि, पुलिस ने लिखकर दी उसके बाद उन लोगों को कोर्ट ने रिहा की।