रायपुर। सातवीं अखिल भारतीय फिन स्विमिंग फेडरेशन कप 8 से 10 दिसंबर तक हैदराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 58 मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या लगभग 250 थी, जो पूरे भारत से आए थे। छत्तीसगढ़ की प्रिया सोनी ने 13 मेडल जीते, जबकि मायरा सोनी ने 7 मेडल अपने नाम किए।


प्रतियोगिता दक्षिण भारत में पहली बार आयोजित की जा रही थी, और इसे लेकर प्रतिभागियों का उत्साह जबरदस्त था। यूएसएफएटी (अंडरवाटर स्पोर्ट्स फिन स्विमिंग एसोसिएशन तेलंगाना) की अध्यक्ष ज्योति पी ने कहा कि वे प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। इस बार की प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
11 दिसंबर को गाचीबावली स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का समापन हुआ। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की सफलता ने राज्य को गौरवान्वित किया और फिन स्विमिंग में उनके भविष्य के लिए नई राहें खोली हैं।