रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए साल 2024 को छत्तीसगढ़ और देश के लिए खास बताते हुए कहा कि इस साल की पृष्ठभूमि तैयार की गई है हमने बनाया, हम ही संवारेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गति रुक गई थी, लेकिन अब उसे ट्रैक पर लाकर तेज़ी से विकास की दिशा में काम किया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के भीतर बदलाव की चर्चाओं पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस पार्टी में परिवर्तन की चर्चा हम विधानसभा चुनाव के बाद से सुनते आ रहे हैं, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी नेतृत्वहीन, दिशाहीन और समाप्ति के कगार पर खड़ी है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हराया है और आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को और भी बड़ा झटका लगेगा।
अरुण साव ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, BJP को नगरीय निकाय चुनाव में भी जीत हासिल होगी, जैसा कि विधानसभा, लोकसभा और दक्षिण उपचुनाव में हुआ था। कांग्रेस चाहे जितनी बातें करें, उनके दावों से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।
महिला सशक्तिकरण पर भी डिप्टी सीएम साव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा महिलाओं के नेतृत्व को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में भाजपा संगठन में महिलाओं को और अधिक सम्मानजनक भागीदारी दी जाएगी।
इसके साथ ही, साव ने बैलेट पेपर से चुनाव की संभावना पर भी कांग्रेस को कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब किसी भी विषय पर जीत का दावा करे, उससे कुछ भी नहीं होने वाला है। भाजपा ने हमेशा विकास और जनहित में काम किया है, और आगामी चुनावों में भी पार्टी को प्रचंड जीत मिलेगी।