रायपुर। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के मेयर के लिए मंगलवार को मतदान सम्पन हुआ। अध्‍यक्ष और पार्षद पद के 10 हजार 422 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो गया है। अब इन प्रत्‍याशियों का भाग्‍य 15 फरवरी को मतगणना के दिन खुलेंगे।

प्रदेश में 2019 के तुलना में 6.29 प्रतिशत कम मतदान हुआ है 173 निकायों में वर्ष 2019 जहाँ 78.48 प्रतिशत हुआ वहीं वर्ष 2025 में इस बार 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर पंचायत में बम्‍फर वोटिंग हुई है। मतदान खत्‍म होने के साथ ही राजनीतिक दलों की तरफ से अपने-अपने जीत के दावें किए जा रहे हैं।

राज्‍य निर्वाचन ने नगरीय निकाय चुनाव में हुए मतदान के आंकड़ें जारी किया है। कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्‍य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है।

इन जिलों में महिलाओं ने किया ज्‍याद वोटिंग

रायगढ़ में 69.59 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 69.85 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। मनेन्द्रगढ़ में 69.17 प्रतिशत पुरुष और 69.37 प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया। बालोद मतदान करने वाले पुरुष वोटरों का आंकड़ा 66.23 और महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.52 रहा। इसी तरह खैरागढ़ में 83.5 पुरुष और 83.51 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया। नारायणपुर में वोटिंग का आंकड़ा 69.36 और 71.92 प्रतिशत रहा। इसी तरह सुकमा में 66.42 और 67.49 इसके साथ कोंडागांव में 75.42 पुरुषों की तुलना में 77.13 महिलाओं ने मतदान किया।