रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। भूस्वामी रितेश कुमार महतो ने राजधानी के एक बड़े जमीन कारोबारी भाजपा नेता सहित तीन व्यक्तियों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने निजी सम्पत्ति में तोडफ़ोड़ और धमकाने का आरोप लगाया है।

रितेश कुमार महतो ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दलदल सिवनी मोवा में रहता है। उसकी ग्राम फुंडहर में रकबा 0.2020 हेक्टेयर भूमि है जिसे उसने ग्राम निवासी जीरा बाई निषाद से दिसम्बर 2024 में खरीदा था। उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल निर्माण का काम चल रहा था। जिसके लिए ठेकेदार सुशील गुप्ता का वहां काम चल रहा था। पखवाडे भर पहले ठेकदार सुशील गुप्ता के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। पुन: 21 जनवरी को अखिलेश प्रताप सिंह ने फोन कर ठेकेदार सुशील गुप्ता को धमकाया कि काम छोड़ दे वरना थाना मे बंद करवा देंगे। निर्माण स्थल पर जो निर्माण के लिये सामान है उसे हटा लो नहीं तो खून खराबा व विवाद होगा। जिसके बाद 30 जनवरी को रितेश को अज्ञात मोबाईल नंबर फोन आया जिसमें वह उसे जान से मारने की धमकी दी।
अखिलेश / अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने मजदूरों को धमकाया, जबरन निर्माण कार्य रोक दिया गया । ठेकेदार द्वारा बताया गया कि अज्ञात व्यक्तियों में तथा कथित एक व्यक्ति गुढिय़ारी निवासी बसंत अग्रवाल ने मौके पर मजदूरों, और मिस्त्री रामेश्वर निषाद के साथ गाली गलौज कर काम बंद करने के लिए धमकाया। उसी रात में कुछ अज्ञात लोग वहां आ गए और वहां काम करने वाले मजदूरों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर तोडफ़ोड़ कर निर्माणाधीन कार्य में उपयोग होने वाले लगभग 2.50 लाख से 03.00 लाख का सामान कालम को काटकर एवं रखे अन्य छड़ सीमेंट को चोरी को ले गए है। इसकी शिकायत रितेश महतो ने तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,324(5), 351(2), 303(2), 329(1), 3(5) का अपराध दर्ज किया है।
तेलीबांधा टीआई ने बताया कि मामले में बसंत अग्रवाल, उनके साथी अखिलेश प्रताप सिंह और एक मोबाइल नंबर का धारक कुल तीन आरोपी हैं।एफआईआर कर जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।