रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मोहला जिला पंचायत की सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा की जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 6 से जीत दर्ज कर कांग्रेस प्रत्याशी और दो निर्दलीयों को हराया। दिलचस्प बात यह रही कि तीनों प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों का नाम शकुंतला था, जिनमें से एक कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी और दो निर्दलीय थीं।
भाजपा प्रत्याशी लखन कलामें और नरसिंह भंडारी ने भी शानदार जीत हासिल की। इस तरह भाजपा ने पूरे मोहला विकासखंड में अपना दबदबा कायम कर लिया। पहले चरण में मानपुर विकासखंड में भी भाजपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी, जहां भोजेश शाह मंडावी और रेखा कोठारी विजयी रहे थे।
दूसरे चरण में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब सभी की निगाहें 23 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव पर हैं, जहां अंबागढ़ चौकी विकासखंड में मतदान होगा। भाजपा इस विजय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।