0 सभी जिलों में 4-5 को होना है चुनाव

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद प्रदेश के जनपद और जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जनपदों के चुनाव चार तारीख को, और पांच मार्च को जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कराए जाएंगे। पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस आशय के पत्र जारी कर दिए हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा में फिलहाल बैठकों का दौर चल रहा है।

प्रदेश के 149 जनपद, और 33 जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी चल रही है। जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद सभी को प्रमाणपत्र भी दिए जा चुके हैं। अब सभी जनपद, और जिला पंचायत सदस्यों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की विधिवत सूचना दे दी जाएगी।

चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी

डायरेक्टर पंचायत प्रियंका ऋषि महोबिया ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चार तारीख को चुनाव होगा और उसी दिन चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सात तारीख को सभी जनपदों में प्रथम सम्मिलन होगा।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव की सूचना गुरूवार को दे दी जाएगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पांच मार्च को होंगे। उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। दस मार्च को नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की पहली बैठक होगी।

पंचायत चुनाव में भाजपा का रहा दबदबा

चुनाव नतीजों से साफ है कि प्रदेश में ज्यादातर जनपद और जिला पंचायतों में भाजपा का ही दबदबा रहा है। हालांकि कांग्रेस के भी अपने दावे हैं, और पार्टी ने 18 जिला पंचायतों में बहुमत मिलने का दावा किया है। दूसरी तरफ, भाजपा जनपद और जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बिठाने के लिए रणनीति बना रही है। विशेषकर सभी जिला पंचायतों में भाजपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रभारी मंत्रियों और सांसदों को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी जा रही है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि इस बार प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के ही बनेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि रायपुर जैसे दो-तीन जिले हैं जहां बराबर की स्थिति है वहां निर्दलियों का सहयोग लिया जा सकता है। जिला और जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। पर्यवेक्षक जिलों में जाकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी करेंगे।

चुनाव जीतने के बाद भेजे गए तीर्थयात्रा पर

पंचायत चुनाव में भाजपा ने अधिकांश जनपद और जिला पंचायतों में भले ही बढ़त बना ली है मगर जीते हुए प्रत्याशी पाला न बदल दें, इसको लेकर पार्टी के नेता सतर्क हैं, यही वजह है कि कुछ जिलों के जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को तीर्थयात्रा पर भेज दिया गया है। कई तो प्रयागराज और बनारस के लिए निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी चुनाव के ठीक पहले लौट आएंगे।