टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई, जहां सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को सफलता

सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादी छिपे हुए हैं, जिसके बाद जवानों ने जंगल को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा और CRPF की एलीट यूनिट के जवान शामिल हैं।

दो नक्सलियों के शव बरामद, तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों के अनुसार, अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, और भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। फिलहाल जंगल में तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि इलाके में और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। रुक-रुककर गोलीबारी भी हो रही है।