रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का मामला अब विधानसभा में गरमाने लगा है। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस विधायकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध जताने के लिए कई सदस्य गर्भगृह तक पहुंच गए, जिसके चलते हंगामा करने वाले सदस्यों को स्वतः निलंबित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

कांग्रेस का भाजपा पर हमला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी की कार्रवाई भाजपा की हताशा को दर्शाती है। भाजपा अब जांच एजेंसियों के सहारे राजनीति कर रही है। सात साल पुराने झूठे मामले को अदालत ने खारिज कर दिया था, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण तरीके से ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज सुबह ईडी की टीम भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची और सवाल किया कि “यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?”
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं निकलने वाला। कांग्रेस इस पूरे मामले में पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।”
ईडी की छापेमारी और भाजपा पर सवाल
आज सुबह भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, ईडी की चार गाड़ियों ने उनके आवास पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ईडी के रडार पर हैं और उनके कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो रही है।
पवन खेड़ा का भाजपा पर निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस छापेमारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, “आज सुबह 6:30 बजे से ईडी भूपेश बघेल के घर पर छापा मार रही है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि विपक्ष के नेताओं पर ईडी भेजने की परंपरा भाजपा ने शुरू कर दी है।”
पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले ही अदालत ने बघेल के खिलाफ सीबीआई के एक केस को खारिज कर दिया था, फिर भी ईडी उनके आवास पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद सत्र शुरू होने के साथ ही भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि “भूपेश बघेल अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए हैं, और भाजपा उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है। ईडी जिस तरह से भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है, उसे भुलाया नहीं जाएगा।”
भाजपा की आलोचना जारी रहेगी – कांग्रेस
पवन खेड़ा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, तब चारों तरफ से घिरी भाजपा ने सुर्खियां बदलने और देश का ध्यान जरूरी मुद्दों से भटकाने के लिए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड करवा दी। लेकिन भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे नेताओं को। ना हम डरे हैं, ना डरेंगे।”