रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान उत्पादन और खरीदी के बीच अंतर का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों और समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी में बड़ा अंतर है।

महंत ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2023-24 में धान का उत्पादन 100 लाख टन दर्ज किया गया, जबकि समर्थन मूल्य पर 144 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अतिरिक्त 44 फीसदी धान कहां से आया?

उन्होंने आगे कहा कि चालू वर्ष में उत्पादन 110 लाख टन बताया गया, लेकिन खरीदी 149 लाख मीट्रिक टन हुई। उन्होंने इस अंतर की जांच की मांग करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कम उत्पादन के बावजूद अधिक खरीदी हुई, जबकि अधिक उत्पादन वाले क्षेत्रों में खरीदी कम दर्ज की गई। इससे संदेह होता है कि धान बाहरी राज्यों से लाकर बेचा गया। पिछले दो वर्षों में 44 और 36 फीसदी का अंतर सामने आया है, जो जांच का विषय है।

इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है और सरकार इस पर परीक्षण कराएगी।