रायपुर। IAS डॉ. एस. भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी भारतीदासन, IAS आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे, जिन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिली है।

गौरतलब है कि भारतीदासन इससे पहले स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं। वे जनसंपर्क आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, वे जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान रायपुर कलेक्टर के रूप में उनके कार्यों की सराहना की गई थी। पूर्ववर्ती सरकार में वे मुख्यमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं, वर्तमान में वे सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे सचिव, उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।
दूसरी ओर IAS आर. प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वे पहली बार प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। देखें आदेश :
