रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस ने कल यानि 27 मार्च को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान जिला स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी और पुतला दहन किया जाएगा। जिला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे।

CBI की छापेमारी पर कांग्रेस का कड़ा विरोध

ईडी की कार्रवाई के बाद अब सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर छापेमारी की गई। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

राज्यभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी

सीबीआई की टीम ने रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा। जांच के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर, आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, संजय ध्रुव और केपीएस ग्रुप के निशांत त्रिपाठी समेत कई अन्य अधिकारी और व्यापारी शामिल हैं।