टीआरपी डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक कार में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सेंट्रल मॉस्को के लुब्यंका क्षेत्र में एफएसबी गुप्त सेवा मुख्यालय के पास हुई। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

कार में कौन था सवार? अभी तक नहीं हुआ खुलासा
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कार में आग लगी, वह ऑरस लिमोसिन थी, जिसे रूस में ही बनाया जाता है। अभी तक अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कार में कौन सवार था और धमाके की वजह क्या थी। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं मिली है।
इंजन से उठी आग, रेस्तरां कर्मचारियों ने बुझाने की कोशिश की
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कार के इंजन से उठी और धीरे-धीरे पूरी गाड़ी में फैल गई। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आसपास के रेस्तरां और बार के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। वीडियो में कार से उठता धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है। कार के पिछले हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
किम जोंग उन को भी गिफ्ट कर चुके हैं यह कार
पुतिन अक्सर ऑरस लिमोसिन कार का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी कीमत लगभग £275,000 बताई जाती है। इस कार को वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन समेत कई अन्य नेताओं को गिफ्ट भी कर चुके हैं।
जेलेंस्की का दावा जल्द होगी पुतिन की मौत
इस घटना से कुछ ही दिन पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पुतिन की तबीयत खराब होती जा रही है और उनकी जल्द मौत हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा कि इसके साथ ही युद्ध भी जल्द खत्म होगा। हालांकि, इस दावे को लेकर रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।