टीआरपी डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (30 मार्च) को ईरान को बमबारी और सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रंप के इस बयान के बाद ईरानी सेना ने जवाबी कार्रवाई के संकेत देते हुए मिसाइलें एक्टिव कर दी हैं। तेहरान टाइम्स ने ‘X’ पर चेतावनी दी पैंडोरा बॉक्स खोलने का अंजाम अमेरिका और उसके सहयोगियों को भारी पड़ेगा।

ईरानी राष्ट्रपति ने बातचीत से किया इनकार
ट्रंप ने पिछले हफ्ते ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए पत्र लिखा था, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। उन्होंने साफ कहा कि ईरान अमेरिका के साथ कोई सीधी बातचीत नहीं करेगा।
ऐसी बमबारी होगी जो कभी नहीं देखी
NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने दो टूक कहा, अगर ईरान समझौता नहीं करता, तो उस पर ऐसी बमबारी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं देखी होगी। अगर वे अब भी नहीं माने, तो मैं चार साल पहले की तरह सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा।
ईरान की मिसाइलें लॉन्च के लिए तैयार
ट्रंप ने रूस और ईरान दोनों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की बात कही, जिसका असर उनके व्यापारिक साझेदारों पर भी पड़ेगा। इस धमकी के बाद ईरान की सेना ने अपनी अंडरग्राउंड मिसाइल फैसिलिटीज़ को एक्टिव कर दिया है। तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त ठिकानों में तैयार मिसाइलें किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैनात हैं। अंडरग्राउंड फैसिलिटीज़ अमेरिकी हमलों का मुकाबला करने के लिए खासतौर पर बनाई गई हैं।