जशपुर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत डोंगदरहा की हाल ही में निर्वाचित महिला सरपंच प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। यह वारदात उस वक्त हुई, जब प्रभावती घर के पीछे आंगन में नहाने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान धारदार हथियार से चेहरा और गले मे हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

यह घटना आज दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बजे मृतका प्रभावती सिदार घर के पीछे नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घर में प्रवेश कर उसके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में प्रभावती सिदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बस लेट होने की वजह से लौटी बेटी ने देखा घायल मां को
मृतका की पुत्री मनीषा सिदार ने बताया कि वह फरसाबहार जाने के लिए पास ही सड़क पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। संयोगवश बस लेट होने की वजह से जब वह वापस आई तो उसकी मां घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। उसने चीखते हुए लोगों को आवाज दी। इसके बाद आनन-फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पाकर तुमला और कोतबा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के समय मे घर पर कोई नहीं था। हमलावर ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेसिंक टीम व डॉग सक्वायाड की टीम तथा वैज्ञानिक मौके पर पहुंचकर सुराग लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में धारधार हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव का पीएम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ और खुलासा हो सकेगा। इस मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

क्या चुनावी रंजिश है हत्या की वजह..?
हत्या की इस वारदात को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों का कहना है कि 23 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में वे सरपंच पद पर निर्वाचित हुई थी। परिजन चुनाव के दौरान मामूली विवाद की बात भी कह रहे हैं। पुलिस इसके अलावा दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सकते में हैं। हाल ही में हुए चुनाव में प्रभावती सिदार जीत हासिल कर सरपंच बनी है। इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि चुनावी रंजिश की वजह से यह वारदात हुई है। बहरहाल पुलिस दावा कर रही ही है कि हमलावर जेल ही सींखचों के पीछे होंगे।
