बरेली। वर्क फ्रॉम होम और निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 29 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

बिहारीपुर कसगरान के रहने वाले दुर्गेश यादव के अनुसार, 12 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर एक वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया। आगे की जानकारी के लिए उन्हें टेलीग्राम चैनल से जोड़ा गया। वहां उन्हें आकर्षक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया और निवेश के लिए प्रेरित किया गया।
दुर्गेश ठगों के झांसे में आ गए और 15 फरवरी से 5 मार्च के बीच उन्होंने अपने और पत्नी नीतू यादव के खातों से कुल 29 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान ठग लगातार फोन पर संपर्क में बने रहे और भरोसा दिलाते रहे कि उनका पैसा जल्द दोगुना होकर वापस मिलेगा। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई और रकम वापसी की गुहार लगाई है।