टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर देशभर के लाभार्थियों से अपने आवास पर मुलाकात की। इस बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि इस योजना से उनके जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आए।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना से आए बदलावों की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं।”

उन्होंने आगे लिखा, “मुद्रा योजना ने बीते दशक में कई सपनों को हकीकत में बदला है। इसने उन लोगों को सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता नहीं मिलती थी। इससे यह साबित होता है कि भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अब तक बिना किसी गारंटी के ₹33 लाख करोड़ रुपए का लोन देशवासियों को दिया जा चुका है, जिससे खासकर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है।

‘यह योजना मोदी के लिए नहीं, देश के युवाओं के लिए है’

पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना खासकर देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में एक साइलेंट रिवॉल्यूशन हो रहा है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी भनक है।”

प्रेरणादायक कहानियां: छोटे कारोबार से बड़ा मुकाम

एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से उन्होंने एक छोटी सी सुविधा शुरू की जो अब उनके लिए लाभकारी साबित हो रही है। पीएम मोदी ने मुस्कराते हुए उनसे पूछा, “आपकी आय कितनी है?” जब वह शरमाए तो पीएम बोले, “चिंता मत कीजिए, वित्त मंत्री पास बैठे हैं, टैक्स वाले नहीं आएंगे!”

एक और लाभार्थी ने बताया कि उन्होंने मुद्रा लोन की मदद से अपना खुद का व्यवसाय खड़ा किया और एक घर भी खरीदा। पहले उनका सालाना टर्नओवर ₹12 लाख था, जो अब ₹50 लाख तक पहुंच चुका है।

एक महिला ने भावुक होते हुए बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से थीं और पहली बार फ्लाइट में बैठीं। उन्होंने बताया कि अब उनकी मासिक आय ₹60,000 हो चुकी है। पीएम मोदी ने उनकी मेहनत की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।