रायपुर। विष्णुदेव साय ने कैबिनेट विस्तार को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट विस्तार ​कब तक होगा, मीडिया के इस सवाल पर सीएम कहा कि इंतजार कीजिए, कभी भी हो सकता है। सीएम ने दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में ये बातें कही।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश आज देर शाम यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों के भीतर कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है।

सीएम के इस बयान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज कल में कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। चर्चाएं ये भी है कि 10 अप्रैल को नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी होने वाला है। हालांकि अभी इसकी औपचारिकता होनी बाकी है।

बता दें कि अभी कैबिनेट में दो पद खाली हैं, लेकिन चर्चा है कि तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस सिलसिले में हरियाणा विधानसभा का उदाहरण दिया जा रहा है। इसके अलावा संसदीय सचिव भी बनाएं जानें हैं।