रायपुर। जिला न्यायालय के वकीलों ने रायपुर एसएसपी आफिस और एसडीएम दफ्तर को घेर कर प्रदर्शन किया। वे दो वकीलों की पिटाई को लेकर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी लाल उम्मेद सिंह सुशासन तिहार के दौरे पर कलेक्टर के साथ जिले में निकले हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में वकीलों ने सिंह से फोन पर चर्चा कर पूरी जानकारी दी।

वकीलों ने बताया कि सोमवार शाम धारा 151 के एक मामले को लेकर दो वकील तेलीबांधा थाने गए थे। जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों वकीलों के साथ मारपीट की। इस पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रदर्शनकारी वकील अधिवक्ता संघ जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन दलाली बंद करो के नारे लगाते रहे। पीड़ित वकील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 151 की आरोपी एक महिला को शाम 7.30 बजे के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश करने और जेल ले जाने का विरोध किया था। इसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ और उनके साथ हाथापाई की गई। वकील पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे।

गौरतलब है कि पूर्व में 17 जनवरी को भी एक आरोपी ने वकील की पिटाई की थी। उसकी कोर्ट परिसर में पुलिस हिरासत में ही आरोपी की वकीलों ने पिटाई कर दी थी। यह दूसरा मामला है जब वकीलों की पिटाई की गई है।