रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली साय कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है।

बैठक में इस बार प्रदेश में बढ़ते जल संकट और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाल ही में स्वीकृत घरों को लेकर अहम चर्चा होने की संभावना है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, जिस पर सरकार रणनीति बना सकती है।