CG News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। भिलाई के रिशाली भाटा में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

ट्रेन में सफर के दौरान सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 15 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
सभी भिलाई के रिशाली भाटा में शादी समारोह में शामिल हुए थे। जहां से खाना- खाकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रेन में अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। मृत बच्ची की दो बहनें और दो बुआएं गंभीर हालत में हैं और रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी पीड़ित बालोद नगर के आमापारा क्षेत्र के रहने वाले हैं।