कोलकाता। इन दिनों देश में रिश्तों का अजब-गजब ताना-बाना देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों होने वाली सास के साथ युवक के भागने का मामला काफी सुर्खियों में रहा तो पश्चिम बंगाल में 60 वर्षीय भाजपा नेता के विवाह के भी काफी चर्चे हैं। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ विवाह बंधन में बंध गए। उन्होंने पारंपरिक बंगाली रिति-रिवाज से विवाह किया। उनकी शादी किसी भव्य मंडप में नहीं, बल्कि उनके घर के ही एक कोने में सजा। दुल्हन बनी रिंकु सजधज कर खुद दिलीप के घर पहुंचीं, जहां शाम के वक्त घरवालों और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं।

मीडिया से क्या कहा घोष ने..?

विवाह के बाद घोष ने अपनी पत्नी के साथ प्रेस के सामने औपचारिक घोषणा की और सबका आशिर्वाद लिया। अपने आवास के बाहर पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं।

मां की ख्वाहिश पूरी की

दिलीप घोष ने कहा, “मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं, ताकि जिंदगी की जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभा सकूं।” दिलीप की मां उनके साथ ही रहती हैं। दिलीप की मां को इस बाच की चिंता था कि उनके जाने के बाद बेटे का ख्याल कौन रखेगा। दिलीप को पिछली लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद रिंकू ने शादी करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने यह भी साफ किया कि शादी के बावजूद वो राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी के काम में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बयानों के चलते रहते हैं सुर्खियों में

बता दे कि घोष अक्सर अपनी विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। घोष युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की। वे खड़गपुर के सांसद चुने जा चुके हैं। राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, माना जा रहा है चुनाव में पूर्व सांसद घोष के अहम भूमिका हो सकती है।

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

47 साल की रिंकू मजूमदार बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, हैंडलूम सेल, समेत कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं है।