दुर्ग। यहां के केनरा बैंक के विभिन्न खातों में 87 करोड़ रूपये के लेन देन होने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस ट्रांजेक्शन के बाद दुर्ग के वैशाली नगर के केनरा बैंक मैनेजर हरकत में आए है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में दुर्ग के वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वैशाली नगर टीआई ने बताया कि Canara Bank के 111 बैंक अकाउंट्स में साइबर फ्रॉड की राशि समय-समय पर ट्रांसफर हुई है। इसका पता चलने पर बैंक ने इन अकाउंट्स में करीब 22 लाख रूपए की राशि ही होल्ड की और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मैनेजर की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने अकाउंट्स होल्डरों के खिलाफ धारा 317(2)-BNS, 317(4)-BNS, 318(4)-BNS, 61(2)(a)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और अब इस मामले में जल्द बड़े पैमाने में गिरफ्तारी होने की संभावना है।

महादेव सट्टे का केंद्र बिंदु है दुर्ग जिला

यह सभी को पता है कि महादेव सत्ता के कर्ता-धर्ता दुर्ग जिले के हैं और वहां के युवा बड़ी संख्या में इनकी टीम में काम करते हैं। खाते इन सभी के हो सकते हैं या फिर लोगों को झांसे में लेकर उनसे खाते खुलवाए गए होंगे। जब तक बैंक को पता चला तब तक इन शातिर लोगों ने अपने बैंक अकाउंट्स से राशि निकाल ली थी। ये सभी म्यूल अकाउंट्स बताएं जा रहे है। ऐसे ही कई मामले रायपुर-बिलासपुर में सामने आ चुके हैं, जिक्से बाद म्यूल अकाउंट से जुड़े लोगो को गिरफ्तार किया गया। ऐसा ही खुलासा दुर्ग में होने की उम्मीद की जा रही है।