रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण विभाग आबकारी की सचिव आर. शंगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर रहेंगी। इस दौरान आबकारी सचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ अफसर मुकेश बंसल को सौंपी गई है। वहीं श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।

छुट्टी पर जाने से पहले ली बैठक

आर. शंगीता ने छुट्टी पर जाने से पहले आज दोपहर नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में बैठक ली, जिसमें सभी शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बहरहाल आर. शंगीता छुट्टी पर जाने के बाद अब मुकेश बंसल यह काम देखेंगे, जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।