धमतरी। धमतरी जिले के रुद्री इलाके में स्थित पुलिस रक्षित केंद्र परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहाँ खड़े जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में करीब 20 से 25 कारें और मोटरसाइकिलें आ गईं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस रक्षित केंद्र में धुएं का गुबार उठता देख लोग दौड़े और फ़ौरन प्रशासन को इसकी जानकारी दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।