रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के विरोध में रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा शाम 5 बजे मौन कैंडल मार्च निकाला जाएगा। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने कहा है कि रायपुर के कोराबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों के हाथों मौत से तमाम वर्ग में दुख और रोष है।

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश लेकर आज कैंडल मार्च निकाला जाएगा। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड़ ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना और शांति एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है।

उन्होंने कहा कि इस मार्च के माध्यम से हम समुदाय को एकजुट कर सकते हैं, और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। मौन कैंडल मार्च शाम 5.30 बजे अरिहंत कंपलेक्स संजय गांधी चौक से शुरू होकर लायंस क्लब, गुरु नानक चौक तक जाएगी। उन्होंने सभी से कैंडल मार्च में पहुंचकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया है।