जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय लड़की को अपने ही पिता की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह घटना जिले के बागबहार थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस जांच के बाद यह सामने आया कि बेटी ने लंबे समय से हो रहे घरेलू उत्पीड़न से तंग आकर यह कठोर कदम उठाया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है, जो अक्सर शराब के नशे में घर लौटता था और अपनी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करता था। लगातार हो रही इस प्रताड़ना के चलते बेटी मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी थी।
घटना की रात क्या हुआ?
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल की रात करीब 9:00 बजे व्यक्ति नशे की हालत में घर लौटा और हमेशा की तरह विवाद शुरू कर दिया। उस समय उसकी पत्नी मायके जा चुकी थी, जिससे घर पर सिर्फ पिता और बेटी मौजूद थे। बात इतनी बढ़ी कि पिता ने बेटी पर हाथ उठा दिया, जिससे गुस्से में आकर नाबालिग ने घर में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट के चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सच उगलवाने के लिए चलाई गई चाल
पुलिस को इस हत्या की सूचना 22 अप्रैल को मिली थी। प्रारंभिक पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार डाला। वह पड़ोसियों के पास भागकर रोती हुई पहुंची और मदद की गुहार लगाई। हालांकि, पुलिस को उसके बयानों में विरोधाभास महसूस हुआ। इसके बाद लड़की की मां की उपस्थिति में जब उससे दोबारा पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है। बालिका को गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई है।