टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बने विज्ञान केंद्र की सराहना करते हुए उसे नई उम्मीद की किरण बताया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का किया ज़िक्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की भी चर्चा की। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए बताया कि अहमदाबाद में इस पहल के तहत अब तक 70 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं।

आतंकवाद पर भी कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता साफ दिखाई दे रही है। जब घाटी में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में फिर से रौनक आ रही थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही थी — तभी दुश्मनों ने यह साजिश रची।”

संकल्प और एकता से देंगे जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई देश की एकता और संकल्प के बल पर जीती जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पहलगाम हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी और पीड़ित परिवारों को पूरा न्याय मिलेगा।