रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज (आरकेसी) ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि स्वर्गीय मिरानिया की बेटी की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च आरकेसी उठाएगा।

राजकुमार कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शहीद के परिवार को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देना है।

शहीद दिनेश मिरानिया का 24 अप्रैल को रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा देकर अपनी श्रद्धांजलि दी। मिरानिया की शहादत पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है, और आरकेसी का यह कदम उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत और सम्मान की भावना का प्रतीक है।