रायपुर। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में रायपुर नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई। जिसमें जनहित की दृष्टि से विभिन्न प्रस्तावो पर विचार कर आवश्यक निर्देश प्रस्ताववार दिये गये।

स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए डेढ़ करोड़ रूपये
मेयर इन काउंसिल की इस बैठक में नगर निगम एमआईसी द्वारा जोन 5 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार पंडित आर डी तिवारी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण रंगाई, पोताई, वाशरूम मरम्मत, पैनल लाईट बदलने का कार्य सरहदी दीवाल मरम्मत एवं ऊंचाई बढ़ाने का कार्य, हैण्डवाॅश, पेयजल प्लेटफार्म निर्माण, खिड़की दरवाजो की मरम्मत का कार्य संबंधी प्राप्त निविदा की प्रथम न्यूनतम दर रू. 1 करोड 53 लाख 92 हजार के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई। वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार एमआईसी ने नगर निगम रायपुर के 13 कर्मचारियों के चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय राषि रू. 619432 रू. के 13 प्रकरणों में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की।
रिटायर्ड ईई और आरआई को संविदा नियुक्ति की अनुशंसा
एमआईसी ने शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार जोन 1, 2, 4, 5,6,7,8,9,10 से प्राप्त निराश्रित पेंषन योजना के 198 नवीन प्रकरणों एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 61 नवीन प्रकरणों को विचारोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति दी । सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 21 दिसम्बर 2023 के परिपालन हेतु नियमानुसार आवश्यक निर्देश दिये गये एवं प्रकरण को नियमानुसार राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु निर्दशित किया गया। नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता विमल कुमार शर्मा एवं सेवानिवृत्त सहायक राजस्व निरीक्षक रोशन शर्मा को 1 वर्ष की संविदा नियुक्ति देने की अनुशंसा करते हुए स्वीकृति हेतु नियमानुसार प्रकरण राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को प्रेषित करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिये गये।

बैठक में एमआईसी ने 80 एवं 150 एमएलडी जल संयंत्र का वार्षिक संचालन व संधारण करने का कार्य करने हेतु नियमानुसार प्राप्त निविदा दर को निविदा समिति की अनुशंसा के अनुसार फिल्टर प्लांट के प्रस्ताव अनुरूप 1 करोड़ 75 लाख 82 हजार 717 रू. के प्रस्ताव को विचारोपरांत स्वीकृति दी गई।
मच्छरों पर कारगर नियंत्रण के निर्देश
बैठक के दौरान महापौर मीनल चौबे सहित सभी एमआईसी सदस्यो द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही से वार्डो में मच्छरजनित रोगो एवं मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा व फाॅगिंग अभियान के संबंध में जानकारी ली गई। महापौर ने राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर में जनहित में जन स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सभी वार्डो में मच्छरों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी तरीके से गुणवत्ता युक्त एंटी लार्वा एवं फाॅगिंग अभियान गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सतत माॅनिटरिंग करते हुए संचालित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गए।
‘सुगम पेयजल आपूर्ति की करें मॉनिटरिंग’
महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने गर्मी के दौरान सभी वार्डो में राजधानी शहर में नागरिको को सुगम पेयजल आपूर्ति करने का कार्य सतत माॅनिटरिंग करते हुए किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।
महापौर मीनल चौबे ने बैठक के दौरान मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंताद्वय, कार्यपालन अभियंताओं को विकास कार्यो में प्राथमिकता से गुणवत्ता नियंत्रण सतत माॅनिटरिंग करके करने एवं तय समय सीमा के भीतर सभी विकास व निर्माण कार्य को करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। महापौर ने विकास व निर्माण कार्यो को राजधानी शहर में जवाबदेही के साथ निविदाओं की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण करने एवं व्यवस्थित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से नगर विकास के कार्य करवाये जाने निर्देशित किया है।