रायपुर। रायपुर की रहने वाली और सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहीं सुगंधा जैन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित बोनवेरो इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स की अंतरराष्ट्रीय लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बतौर जज आमंत्रित किया गया। 21 से 25 अप्रैल 2025 तक चले इस आयोजन में सुगंधा भारत से इकलौती जज रहीं। यह पहला अवसर था जब विधि से जुड़ा छत्तीसगढ़ का कोई व्यक्ति अंतराष्ट्रीय लॉ से संबद्ध आयोजन में जज बनी।

इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 150 देशों के प्रतिष्ठित लॉ विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए, जहाँ मानवाधिकार कानून से जुड़े गंभीर मुद्दों पर बहस और विश्लेषण हुआ। जज के रूप में सुगंधा ने युवाओं को दिशा देने का कार्य किया और भारतीय न्याय-व्यवस्था की साख को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखा।
8 सालों से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहीं सुगंधा जैन
बता दें कि रायपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली 30 वर्षीय सुगंधा जैन पिछले 8 सालों से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के शासकीय संस्थानों से संबद्ध है. वह महिला उत्थान एवं कानूनी जागरूकता को लेकर जन जागरण अभियान में भी अपना योगदान देती रही है.
सीएम साय ने सुगंधा को दी शुभकामनाएं, कहा…
आज लॉ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय मंच में पहुंचकर भारत का मान बढ़ाने वाली सुगंधा की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें छत्तीसगढ़ का गौरव बताते हुए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्हें नौजवान पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है.